×

'मैंने रोहित से कहा था...', हार्दिक पंड्या ने सुनाई T20 World Cup के फाइनल के उस मैजिक मूवमेंट की कहानी

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीता था. उस मैच में हेनरिच क्लासेन का आउट होना एक बड़ा लम्हा था. हार्दिक पंड्या ने बताया है कि उस गेंद से पहले उन्होंने क्या प्लानिंग की थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Feb 06, 2025, 11:36 AM (IST)
Edited: Feb 06, 2025, 11:36 AM (IST)

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. 17 साल बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. भारत की उस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाई थी. हार्दिक ने गेंदबाजी में हैनरिच क्लासेन का विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया था. वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में हुए इस वर्ल्ड कप की याद अभी तक ताजा है. हार्दिक ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में उस रोमांचक मुकाबले और भारत की उस जीत का जिक्र किया है. हार्दिक ने यह भी बताया कि दबावभरे उस माहौल में किस तरह अपना संयम बनाए रखा.

पंड्या ने यह भी बताया कि उन्होंने क्लासेन को आउट करने के लिए किस तरह की रणनीति अपनाई.

पंड्या ने कहा, ‘इस बारे में ज्यादा बात नहीं की गई थी. रोहित और मैं काफी साल से साथ में क्रिकेट खेले हैं. वह मेरा कैरेक्टर, मेरी पर्सनालिटी को जानता है. और साथ ही यह भी कि मैं क्रिकेट अवेयरनेस को कितना समझता हूं. गेंद फेंकने से पहले मैंने उन्हें कहा कि मैं क्लासेन को गेंद थोड़ा बाहर फेंकूंगा. मैं जानता था कि वह स्टंप पर गेंद की उम्मीद कर रहा होगा. उसका स्टांस थोड़ा सा लेग स्टंप की ओर था. तो मैंने यह अंदाजा लगाया कि वह मुझे उसी तरह मारने की कोशिश करेगा.’

पंड्या ने आगे कहा, ‘रनअप लेने से बस कुछ ही समय पहले, मैंने क्लासेन को देखा. ऐसा लग रहा था जैसे वह यह कह रहा हो कि ‘मैं स्लो गेंद फेंकने वाला हूं.’ मुझे उसे चकमा देना था. उससे एक कदम आगे रहना था. ताकि वह गेंद का अंदाजा न लगा पाए. वह जिस तरह से गेंद को हिट कर रहा था वह कमाल था. लेकिन मुझे लगता है कि उस वक्त जो हुआ उसने हमारे लिए एक उम्मीद जगा दी.’

TRENDING NOW

इस भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘मुझे हमेशा इस तरह की दबाव भरी परिस्थिति में मजा आता है. ये परिस्थितियां मुझसे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाती हैं. मैंने हमेशा से खुद को वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी ओवर फेंकते या बड़े रन बनाते हुए विजुअलाइज किया है.’