×

अकरम ने पाक पेसर शाहीन आफरीदी को बताया भविष्य का सितारा

इस युवा खिलाड़ी ने शुक्रवार को लॉर्ड्स पर बांग्लादेश पर मिली जीत में 35 रन देकर 6 विकेट के शानदार स्पैल से पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jul 07, 2019, 05:19 PM (IST)
Edited: Jul 07, 2019, 05:19 PM (IST)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के विश्व कप में प्रदर्शन को देखते हुए वसीम अकरम ने इस युवा को भविष्य का स्टार करार दिया।

पढ़ें: जडेजा-मांजरेकर प्रकरण पर बोले रोहित-ऐसी चीजों से ध्‍यान भंग होता है

इस युवा खिलाड़ी ने शुक्रवार को लॉर्ड्स पर बांग्लादेश पर मिली जीत में 35 रन देकर 6 विकेट के शानदार स्पैल से पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया।

अंतिम ग्रुप मैच में जीत के बावजूद पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही और नेट रन रेट के कम होने से बाहर हो गई।

अंतिम चार में नहीं पहुंचने का मलाल हालांकि शाहीन और कई अन्य उभरते हुए पाकिस्तान सितारों के प्रदर्शन से थोड़ा कम हो गया।

पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से उत्साहित हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच

पाकिस्तान की 1992 विश्व कप में चमके वसीम ने कहा कि वह शाहीन की प्रगति को देखकर खुश हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को चौथे मैच तक अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था।

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘निश्चित रूप से, शाहीन भविष्य का एक सितारा है और तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी के लिए रोशनी की किरण है।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘शाहीन बहुत मेहनती है और काफी तेजी से सीखता है इसलिए उसकी यह खासियत उसे आगे तक ले जा सकती हैं।’ वसीम ने कहा, ‘शाहीन एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है और विश्व कप से पहले ही यह पता था इसलिए मैं थोड़ा हैरान हूं कि उसे टूर्नामेंट के शुरू से क्यूं नहीं खिलाया गया।’