×

ICC सीईसी की बैठक गुरुवार को, टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे लीग पर होगी चर्चा

13 टीमों की वनडे लीग में भी अंक प्रणाली होगी। इसमें प्रत्येक टीम को 50 ओवरों की आठ द्विपक्षीय सीरीज (तीन मैचों की) खेलनी होगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 20, 2020 8:43 PM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रभाव अन्य खेलों की तरह क्रिकेट के आगामी कार्यक्रमों पर भी पड़ा है. इसी के मद्देनजर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) गुरुवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बैठक करेगी. इसमें कोरोनावायरस से पड़ने वाले प्रभाव के अलाव वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग के कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी.

वनडे लीग जून से शुरू होनी थी. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज इसके तहत होने वाली पहली सीरीज होती लेकिन इस महामारी के कारण सोमवार को इसे रद्द कर दिया गया है.

उमर अकमल मामले की सुनवाई 27 अप्रैल को, लग सकता है आजीवन बैन

स्पष्ट है कि तब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सकता है जब तक कि आईसीसी यह पता नहीं लगा लेती कि विश्व भर की खेल प्रतियोगिताओं को ठप्प करने वाली इस महामारी के कारण कितनी प्रतियोगिताएं रद्द करनी पड़ेंगी.

‘कोई भी निर्णय करने में अभी समय लगेगा’

आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप लगभग आधी हो चुकी है और सुपर लीग अभी शुरू होनी है इसलिए हम अपने सदस्यों के साथ कई विकल्पों पर विचार करेंगे. लेकिन कोई भी निर्णय करने में अभी समय लगेगा.’

आईसीसी बोर्ड की कई बैठकों में भाग लेने वाले वरिष्ठ अधिकारी ने साफ किया कि आगे दो और टेस्ट श्रृंखलाओं के रद्द होने पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कैलेंडर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

उन्होंने कहा, ‘हमें मार्च 2021 तक लीग चरण समाप्त करना है क्योंकि फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स में खेला जाना है. भारत की स्थिति सबसे अच्छी है क्योंकि अभी तक उसकी कोई श्रृंखला रद्द नहीं हुई है. उसे अगली टेस्ट श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया में नवंबर के आखिर में खेलनी है.’

अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन इंग्लैंड की पहले ही श्रीलंका के खिलाफ एक श्रृंखला रद्द हो चुकी है. इसके अलावा यह भी स्पष्ट नहीं है कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान इन गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा कर पाएंगे या नहीं.’

Corona Warriors : कभी अपने खेल की बदौलत दुनिया जीतने वाले ये खिलाड़ी आज निभा रहे कोरोना योद्धा की भूमिका

अभी हालांकि इस बारे में कोई बोल नहीं रहा है लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कैलेंडर को आगे खिसकाने पर भी विचार किया जा सकता है जिससे सभी द्विपक्षीय श्रृंखलाएं पूरी हो सकें.

13 टीमों की वनडे लीग में भी अंक प्रणाली होगी

इसके अलावा 13 टीमों की वनडे लीग में भी अंक प्रणाली होगी. इसमें प्रत्येक टीम को 50 ओवरों की आठ द्विपक्षीय श्रृंखलाएं (तीन मैचों की) खेलनी होगी. वनडे लीग मार्च 2022 तक जारी रहेगी.

TRENDING NOW

भारत मेजबान होने के कारण जबकि मार्च 2022 तक वनडे लीग के अंकों के आधार पर सात अन्य टीमें विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी. अंतिम पांच स्थानों पर रहने वाली पांच टीमों को पांच एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफायर खेलना होगा जिसमें शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें विश्व कप 2023 में जगह बनाएंगी.