×

टी20 विश्व कप 2020 खिताब जीत सकती है इंग्लैंड : लॉरेन विनफील्ड

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 21 फरवरी से शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Feb 15, 2020, 06:36 PM (IST)
Edited: Feb 15, 2020, 06:36 PM (IST)

इंग्लैंड की लॉरेन विनफील्ड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप 2020 में उनकी टीम खिताब जीत सकती है और इसके लिए जरूरी है कि टीम अब तक के सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अपनी पूरी ताकत के साथ खेले।

इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन हालिया दौर में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज में वो अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई थी।

आईसीसी ने विनफील्ड के हवाले से लिखा है, “मुझे नहीं लगता कि हम इस बात से वाकिफ हैं कि हमारी बल्लेबाजी कितनी अच्छी है। ये हमारे लिए अच्छी बात है। हमारी कोच बदली हैं और हमारे बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव आया है। कुछ युवा खिलाड़ी आई हैं जिनके आने से टीम में बदलाव आया है। ये टीम अब टी 20 विश्व कप 2018 से बिल्कुल अलग टीम लग रही है।”

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा- विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचना प्राथमिकता

TRENDING NOW

इंग्लैंड की बल्लेबाज का मानना है कि टी20 का फॉर्मेट ऐसा है कि यहां कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं होती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप होगा। इस प्रारूप में, इस देश में और जिस तरह की टीमें हैं, मुझे लगता है कि यह अभी तक का सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा।”