×

ICC Women's T20I/ODI Team of the decade: झूलन, मिताली राज सहित 4 भारतीय महिलाएं शामिल

वनडे टीम की कप्तान आस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 27, 2020 4:41 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को सदी की महिला टी20 और वनडे टीम की घोषणा की। भारत की अनुभवी क्रिकेटर मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे जबकि हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहीं।

वनडे टीम की कप्तान आस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं। लेनिंग के अलावा ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हिली और एलिसा पेरी को भी इस टीम में चुना गया है। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और अनीसा मोहम्मद को भी टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड से साराह टेलर इकलौती खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड से सूजी बेट्स भी अकेली हैं।


दक्षिण अफ्रीका से डान वान निकर्क और मारिजाने कैप हैं।

आईसीसी की इस दशक की महिला वनडे टीम :

मेग लेनिंग (आस्ट्रेलिया), सूजी बेट्स, मिताली राज, स्टेफनी टेलर, सारा टेलर (विकेटकीपर), एलिसा पेरी, डान वान निकर्क मारिजाने कैप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद।

आईसीसी की इस दशक की महिला टी-20 टीम :

TRENDING NOW

मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली (विकेटकीपर), सोफी डेवाइन, सूजी बेट्स, हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर, डिएंड्रा डोटिन, एलिसा पेरी, अन्या श्रब्सूल, मेगन शट और पूनम यादव।