टी-20 विश्वकप 'टीम ऑफ टूर्नामेंट' की कप्तान बनीं हरमनप्रीत कौर

आईसीसी ने वेस्टइंडीज में समाप्त हुईं आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में किए गए प्रदर्शन के आधार पर टीम ऑफ टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 25, 2018 9:23 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को रविवार को संपन्‍न हुए महिला टी-20 विश्वकप टीम की कप्तान नियुक्त किया है।

आईसीसी ने वेस्टइंडीज में समाप्त हुईं आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में किए गए प्रदर्शन के आधार पर टीम ऑफ टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है। महिला टी-20 विश्वकप टीम में इंग्लैंड और भारत की सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Powered By 

इसके अलावा टी-20 विश्वकप खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से दो और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड तथा वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ियों को चुना गया है।

टीम में हरमनप्रीत के अलावा पाकिस्तान की कप्तान जवेरिया खान, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं ऑस्ट्रेलिया की एलीसा हेली, भारत की स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की एमी जोंस को बतौर बल्लेबाज आईसीसी ने अपनी टीम में जगह दी है।

इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलिया की एलीस पेरी, तेज गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड की आन्‍या श्रबसोले, न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर लैग कास्पेरेक, भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव और इंग्लैंड की लेग स्पिनर क्रिस्‍टी गॉर्डन को चुना गया है।

बांग्लादेश की जोहनारा आलम को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप कप टीम (बल्लेबाजी क्रम में) :

एलीसा हेली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), एमी जोंस (इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), जवेरिया खान (पाकिस्तान), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), लैग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), आन्‍य श्रबसोले (इंग्लैंड), क्रिस्‍टी गॉर्डन (इंग्लैंड), पूनम यादव(भारत), जोहानारा आलम (बांग्लादेश, 12वें खिलाड़ी के रूप में)।