×

मिताली राज, हरमनप्रीत कौर से बात कर सकती है सीओए

सेमीफाइनल मैच में मितारी राज को ना खिलाए जाने पर सीओए ने महिला टीम से फिटनेस रिपोर्ट की मांग की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 25, 2018 3:43 PM IST

सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त की हुई प्रशासकों की समिति भारतीय महिला टीम की कप्तानों मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के साथ कोच रमेश पोवार से बातचीत कर सकती है। बता दें कि सीओए पहले ही मिताली राज को सेमीफाइनल मैच में ना खिलाए जाने को लेकर इस सीनियर खिलाड़ी की फिटनेस रिपोर्ट की मांग कर चुकी है

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा, “ये समझा जा रहा है कि जल्द ही एक बैठक रखी जाएगी। सीओए हरमनप्रीत, मिताली, कोच रमेश, मैनेजर तृप्ति भट्टाचार्य और चयनकर्ता सुधा शाह से अलग अलग बातचीत करके मिताली के बाहर होने का कारण समझने की कोशिश करेगी।”

TRENDING NOW

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीओए के प्रमुख विनोद राय ने कहा, “भारतीय महिला टीम से जुड़े लोगों के किए कमेंट्स को हम समझने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया में इस तरह से बयान देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। खिलाड़ियों की शिकायतों को सुनने और उनका समाधान निकालने के लिए बीसीसीआई में अधिकारियों का एक ढांचा है। ये एक सही उपाय है जिसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जिन कारणों से भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है उनपर चर्चा की जाएगी। टीम से जुड़े सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट को एक प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए।”