मैक्ग्रा बोले, इस विश्व कप में भारत के ‘युवराज’ हो सकते हैं, हार्दिक पांड्या
मैक्ग्रा ने कहा कि मौजूदा आईसीसी विश्व कप में हार्दिक पांड्या भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जैसी 2011 में युवराज सिंह ने निभाई थी।
भारतीय टीम को आईसीसी विश्व कप जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वजह है, उसकी शानदार गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी क्रम। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर लगातार चर्चा होती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने हार्दिक को भारत के लिए इस विश्व कप में अहम बताया है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मैक्ग्रा ने सोमवार को कहा कि मौजूदा आईसीसी विश्व कप में हार्दिक भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जैसी 2011 में युवराज सिंह ने निभाई थी। युवराज ने 2011 में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हुए दूसरी बार भारत को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।
पढ़ें:- हार्दिक पांड्या टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं- केएल राहुल
मैक्ग्रा से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को युवराज सिंह की कमी खलेगी जिन्होंने 2011 में सफलतापूर्वक फिनिशर की भूमिका निभाई थी तो मैक्ग्रा ने कहा, ‘‘पांड्या वह भूमिका निभा सकते है, डीके (दिनेश कार्तिक) भी अच्छे फिनिशर है। मुझे लगता है उनके पास ऐसी टीम है जो अच्छा कर सकती है।’’
भारतीय टीम की गेंदबाजी को दिग्गज अब तक का सबसे बेहतरीन आक्रमण मान रहे हैं। जसप्रीत बुमराह इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी टॉप 10 में बने हुए हैं।
पढ़ें:- द.अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी कुलदीप-चहल की जोड़ी !
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘उनके गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह अंतिम ओवर्स में और अच्छी गेंदबाजी करते है। उनके पास ऐसी टीम है जो विश्व कप में अच्छा कर सकती है। यह देखना होगा कि वे इंग्लैंड की हालात में कैसा खेलते हैं।’’
भारतीय टीम को विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करनी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को अब तक खेले दोनों ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।