×

बारिश के चलते रद्द हुआ टीम इंडिया का अभ्यास सेशन

भारतीय टीम 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2019 में अपना दूसरा लीग मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 7, 2019 4:22 PM IST

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले शुक्रवार को बारिश के कारण भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर भारतीय टीम यहां गुरूवार को पहुंची।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच की पूर्व संध्या पर भी बारिश के कारण भारतीय टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया था।

दो बार के चैम्पियन भारत को रविवार को पांच बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया से भिड़ना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम लगतार 10 मैच जीत कर यहां पहुंची हैं जिसमें भारत के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद लगातार तीन जीत के साथ श्रृंखला 3-0 से अपने नाम करना भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को महेंद्र सिंह धोनी की कमजोरी नहीं बताएंगे माइकल हसी

TRENDING NOW

भारतीय टीम का विश्व स्क्वाड: महेंद्र धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, जसमीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी