विश्व कप: चहल और रोहित के दम पर भारत ने द. अफ्रीका को 6 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 227 रन बनाए थे
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी की जादू के बाद रोहित शर्मा की नाबाद शतकीय पारी की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर 12वें वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है।
पढ़ें: विश्व कप के पहले ही मैच में चहल ने बनाया बड़ा कीर्तिमान
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित ने 144 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली जबकि चहल ने 51 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 13 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए थे। उन्हें पेसर कगीसो रबाडा ने क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। धवन ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाए।
कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और वो भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को एंडिले फेहलुकवायो ने डी कॉक के हाथेां कैच कराया। विराट जब आउट हुए उस समय टीम इंडिया का कुल स्कोर 54 रन था।
पढ़ें: एमएस धोनी ने ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ हासिल की ये उपलब्धि
इसके बाद रोहित ने केएल राहुल के साथ पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट पर 85 रन की साझेदारी की। राहुल 42 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और महेंद्र सिंह धोनी ने 74 रन की साझेदारी की। धोनी 34 रन बनाकर आउट हुए जबकि हार्दिक पांडया 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने दो जबकि फेहलुकवायो और क्रिस मॉरिस ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चहल की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 227 रन ही बनाने दिए।
जसप्रीत बुमराह (35/2) ने फिर से प्रभावशाली गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार (44/2) और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (46/1) ने भी विकेट हासिल किए।
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी या लंबी पारी से महरूम रखा। कप्तान फाफ डुप्लेसिस (38), डेविड मिलर (31) और फेहलुकवायो (34) ने 30 रन की संख्या पार करने के बाद पवेलियन लौटे। उसकी तरफ से सर्वोच्च स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज मॉरिस (42) ने बनाया। उन्होंने और रबाडा (नाबाद 31) ने सबसे बड़ी साझेदारी (आठवें विकेट के लिए 66 रन) भी निभाई।