Virat Kohli speaks to reporters at The Ageas bowl ahead of India's first match. © IANSआईसीसी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आत्मविश्वास से भरे नजर आए। कोहली ने बताया कि टीम ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है और पिछली गलतियों से सीख लेकर यहां पहुंची है।
बुधवार को भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होना है लेकिन क्रिकेट फैंस को 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार है। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 6 बार हुआ है और हर बार भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।
पढ़ें:- मैं टीम की जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं: विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान ने कहा है कि उनकी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 की गलतियों से सीखा है और आगे बढ़ी है। भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने मंगलवार को कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टीम में कलाई के स्पिनर्स को लाना टीम के लिए बड़ा और अहम कदम साबित हुआ है।
कोहली ने कहा, “चैम्पियंस ट्रॉफी से जो सीखा है वो यह है कि हम वो क्रिकेट खेलें जो जानते हैं। फाइनल में बेहतर टीम जीती थी। हमने गैप कम किए हैं। हम कलाई के स्पिनर लेकर आए हैं जो बीच के ओवर्स में विकेट लेते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी की तुलना में हम बेहतर टीम बने हैं।”
पढ़ें:- ‘पाकिस्तान के खिलाफ 10 में से 9 बार जीत जाएगी टीम इंडिया’
कोहली ने कहा, “पहले सप्ताह में धीरे-धीरे सुधार हुआ है। कुछ हल्के मैच हुए कुछ एकतरफा मैच हुए। लेकिन इनसे पता चला है कि जो टीम मानसिक संतुलन बनाए रखती है उस टीम को फायदा होता है।”
कोहली ने कहा, “हम कल के मैच में बेहतर खेलने के लिए अपने अनुभव का उपयोग करना होगा। जो टीम दबाव झेल सकती है वो टूर्नामेंट जीत सकती है।”