×

मैं टीम की जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं: विराट कोहली

मंगलवार को मीडिया से बात करने पहुंचे कप्तान विराट कोहली ने कहा, टीम का माहौल बहुत अच्छा है और जीत के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 4, 2019 6:37 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप के पहले मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने को तैयार है। मंगलवार को मीडिया से बात करने पहुंचे कप्तान विराट कोहली ने कहा, टीम का माहौल बहुत अच्छा है और टीम की जीत के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं।

मैच से एक दिन पहले कोहली ने मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर बातें की। कोहली ने कहा कि टीम इस वक्त काफी अच्छा कर रही है। अपनी जिम्मेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि टीम की जीत के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं।

पढ़ें:- विराट को चहल और मुझपर हमेशा से ही भरोसा है: कुलदीप यादव

”लोगों को मुझसे काफी उम्मीदें रहती है, इसको लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। मैंने सीख लिया है, उम्मीदों के साथ कैसे खेलना है। लोग कहेंगे शतक चाहिए। यह मेरे लिए सिर्फ एक प्रक्रिया है। मेरे लिए सबसे ज्यादा टीम की जीत मायने रखती है। जो जरूरत हो 100, 150 या फिर उससे ज्यादा मैं वो करने के लिए तैयार हूं।”

मैच के जल्दी शुरू किए जाने के सवाल पर कोहली ने कहा, ”सुबह 10.30 में शुरुआत करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगा। सुबह में संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। गेंदबाजों के लिए भी यह मुश्किल रहेगा, स्थिति के मुताबिक ढलना होगा।”

पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर

टूर्नामेंट के फॉर्मेट पर उन्होंने कहा, ”यह किसी भी कप्तान के लिए मुश्किल होगा। 9 मैच है, लंबा टूर्नामेंट रहेगा। एक टीम के साथ दूसरी बार खेलने नहीं मिलेगा। चुनौती भरा टूर्नामेंट रहने वाला है।”

TRENDING NOW

कुलदीप यादव की गेंदबाजी के सवाल पर कोहली ने कहा, ”वो बहुत शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाजों को सही फैसला लेना होगा, वर्ना आप वापस लौट सकते हैं। मुझे नहीं लगता टी20 में किया गया प्रदर्शन किसी तरह से उनके पिछले प्रदर्शन पर भावी हो सकता है। उन्होंने पिछले कुछ सालों मे बहुत शानदार गेंदबाजी की है। हमने दूसरे वार्म अप मैच में भी देखा।”