भारत की जीत की ज्यादा संभावना: सहवाग

शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी इस समय भारत की सबसे अच्छी सलामी जोड़ी है।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - March 8, 2016 10:47 AM IST
वीरेन्द्र सहवाग © Getty Images
वीरेन्द्र सहवाग © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मंगलवार से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप जीतने की संभावना ज्यादा है। समाचार चैनल आजतक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहवाग ने कहा, “भारत के टी-20 विश्व कप जीतने की संभावना 99 प्रतिशत है। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत के पास इस समय शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। भारत इस समय किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है। सहवाग का मानना है कि भारत विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका या वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। उनका मानना है कि भारत के पास अनुभव और जोश का बेजोड़ संगम है। ये भी पढ़ें: बड़े मैचों के खिलाड़ी है शिखर धवन: विराट कोहली

उन्होंने कहा, “भारत को घर में खेलने का फायदा मिलेगा। महेन्द्र सिंह धौनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा के अनुभव को इस्तेमाल करेंगे। वह मुश्किल हालात में इन लोगों की सलाह भी ले सकते हैं।” सहवाग ने कहा कि अगर धौनी थोड़ा और पहले बल्लेबाजी करने आते हैं तो वह टीम के लिए ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं।

Powered By 

उन्होंने कहा, “अगर धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करें तो यह टीम के लिए काफी अच्छा होगा। वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को ही अच्छा खेलते हैं और उन्हें पता होता है कि उन्हें तेज कब खेलना है। मैं यह 2015 विश्व कप से कह रहा हूं। मैं यह नहीं कह रहा कि वह इस नंबर पर आउट नहीं होंगे, मेरा मानना है कि वह ऊपर आकर टीम को ज्यादा मैच जिता सकते हैं।”  ये भी पढ़ें: गूगल का डूडल टी-20 विश्व कप को समर्पित

धोनी की फॉर्म को लेकर हाल ही में कई सवाल उठे थे। उनके संन्यास को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए थे लेकिन इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि धोनी को 2019 विश्वकप तक टीम का कप्तान बने रहना चाहिए।

सहवाग ने कहा, “धोनी अभी दो-तीन साल और खेल सकते हैं। 2011 के बाद भी सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर ऐसी ही बातें उठीं थी लेकिन कुछ नहीं हुआ था। धोनी 2019 विश्व कप तक खेल सकते हैं।”ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने एशिया कप किया अपने नाम, ये रहे टीम इंडिया के जीत के चार बड़े कारण

सहवाग ने कहा, ” धोनी पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वह एकदिवसीय और टी-20 खेलने के लिए फिट हैं।” दिल्ली के इस दिग्गज बल्लेबाज का मानना है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी इस समय भारत की सबसे अच्छी सलामी जोड़ी है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी 300 रनों की टेस्ट पारी को याद करते हुए सहवाग ने कहा कि वह हमेशा ही टेस्ट में 400 रन बनाना चाहते थे। उन्होंने अपनी ई-मेल आईडी भी सहवाग400 के नाम से बनाई थी। सहवाग ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें बुलाता है तो वह बोर्ड के साथ काम करने को तैयार हैं।