×

भारतीय टीम ने एशिया कप किया अपने नाम, ये रहे टीम इंडिया के जीत के चार बड़े कारण

पहले बल्लेबाजी को उतरी बांग्लादेशी टीम केवल 120 रन ही बना सकी जिसे टीम इंडिया ने 13.5 ओवर में पूरा कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - March 7, 2016 5:48 PM IST

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को हराकर छठीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी को उतरी बांग्लादेशी टीम केवल 120 रन ही बना सकी, जिसे टीम इंडिया ने 13.5 ओवर में पूरा कर लिया। आपको बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम ने शुरूआत से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा और ये साबित कर दिया कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप की प्रबल दावेदार है। 2016 के शुरुआत में टीम इंडिया ने टी20 मैचों में अपनी जीत का सफ़र ऑस्ट्रेलिया को हराकर शुरू किया था। भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीनस्वीप करके अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाया। टीम इंडिया ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए भारतीय दौरे पर आयी श्रीलंकाई टीम को टी20 मैच में 2-1 से करारी शिकस्त दी। एशिया कप के पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश को हराते हुए टीम इंडिया ने अपने मंसूबे को साफ कर दिया कि वो एशिया कप कप को अपने नाम करेगी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान, श्रीलंका, युएई को हराया। और कल खेले गए मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा कर छठी बार एशिया कप अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं टीम इंडिया के जीत की क्या रही मुख्य वजह— ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों के कुछ शानदार पल

भारतीय बल्लेबाजी- भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने एशिया कप के शुरुआत से ही बढ़िया बल्लेबाजी की और टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली ने जमकर रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 83 रन बनाए थे लेकिन फाइनल मुकाबले में वो दुर्भाग्यशाली रहें और ज्यादा रन नहीं बना सके। वहीं शिखर धवन ने 60 रन बनाए जिसमें 9 चौका और 1 छक्का भी शामिल है।उन्हें कल के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने एक बार फिर संभलकर खेलते हुए 5 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। ये भी पढ़ें: जानिए किन भारतीय क्रिकेटरों ने किया प्रेम विवाह

भारतीय गेंदबाजी – टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एशिया कप के मैचों में शुरुआत से ही अपनी धारदार गेंदबाजी को जारी रखा। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने एशिया कप में लगातार अपनी जीत हासिल कर सकी। टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए कल खेले गए मैच में 1 विकेट लिया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट, रवीन्द्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। भारत बनाम बांग्लादेश मैच का फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें ….

टॉस जीतना- भारतीय कप्तान ने एक बार फिर सही फैसला लेते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का सही फैसला लिया। बारिश के कारण मैच में थोड़ी रुकावट हुई जिसकी वजह से 20 ओवर के मैच को घटाकर 15 ओवर का करना पड़ा। 15 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने भारत के सामने 120 रनों की चुनौती रखी। जिसे भारतीय टीम ने 13।5 ओवर में पूरा कर लिया और एशिया कप अपने नाम कर लिया।

TRENDING NOW

बांग्लादेशी गेंदबाजी- कल के मुकाबले में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ढीली गेंदबाजी की जो उनके हार की मुख्य वजह रही। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये और विकेट लेने में असमर्थ दिखे। इस कारण भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर उनकी धुलाई की। भारतीय सलामी बल्लेबाजों के सामने बाग्लादेशी गेंदबाजों की एक नहीं चली।