×

गूगल का डूडल टी-20 विश्व कप को समर्पित

डूडल पर क्लिक करते ही टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम और उससे संबंधित कई वेबसाइट का विवरण आ जाता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 7, 2016 6:24 PM IST

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप को सर्मिपत करते हुए अपना डूडल पेश किया Photo Courtesy: Google homepage screenshot)
आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप को सर्मिपत करते हुए अपना डूडल पेश किया Photo Courtesy: Google homepage screenshot)

सर्च इंजन गूगल ने भारत की मेजबानी में मंगलवार से शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप को सर्मिपत करते हुए अपना डूडल पेश किया है। डूडल ने एक लिहाज से टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता को सलाम किया है। इस डूडल पर क्लिक करते ही टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम और उससे संबंधित कई वेबसाइट का विवरण आ जाता है। अपने डूडल में गुगल ने एक स्टेडियम का रेखाचित्र दिखाया है, जिसमें लाल और नीले रंग की जर्सी वाली दो टीमें खेल रही हैं। स्टेडियम लाल और नीले रंग की जर्सी के समर्थन वाले दर्शकों से भरा हुआ है। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने एशिया कप किया अपने नाम, ये रहे टीम इंडिया के जीत के चार बड़े कारण

आईसीसी टी-20 विश्व कप के छठवें संस्करण की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। मंगलवार से विश्व कप के क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे। विश्व कप के ग्रुप दौर की शुरुआत 15 मार्च से होगी। विश्व कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये भी पढ़ें: एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा

भारत अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ 15 मार्च को नागपुर में खेलेगा जबकि टूर्नामेंट का पहला मैच क्वालीफाईंग दौर का होगा और यह मुकाबला जिम्बाब्वे और हांगकांग के बीच होगा।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 2016 का एशिया कप टी20 अपने नाम कर लिया है। भारत और बांग्लादेश के इस मुकाबले को बारिश के कारण 15 ओवर का करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने भारत के सामने 120 रनों की चुनौती रखी जिसे भारतीय टीम 13.5 ओवर में पूरा कर लिया। शिखर धवन ने 60 रन बनाए उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।