खेल के प्रति सम्मान और जुनून है, किसी चीज को हल्के में नहीं लेता: इमरान ताहिर

चेन्नई के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया।

By Cricket Country Staff Last Published on - April 1, 2019 11:58 AM IST

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मुश्किल हालात में शानदार गेंदबाजी कर पर्पल कैप पर कब्जा जमाने वाले इमरान ताहिर का कहना है कि वो किसी चीज को हल्के में नहीं लेते हैं। चेन्नई टीम से आईपीएल खेलने वाले ताहिर ने रविवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

मैच के बाद प्रेसेंटेशन के दौरान चेपॉक की पिच पर गेंदबाजी के बारे में ताहिर ने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हैं, काफी गर्व हो रहा है। काफी ओस थी, मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन गेंद बहुत ज्यादा गीली थी।”

Powered By 

ये भी पढ़ें: धोनी की पारी, ब्रावो-ताहिर की शानदार गेंदबाजी रही जीत का फैक्टर

ड्वेन ब्रावो के आखिरी ओवर ने चेन्नई के लिए खेल पलटने का काम किया। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ताहिर ने श्रेयस गोपाल का कैच पकड़ा। दबाव भरे हालात में पहले ताहिर काफी नर्वस थे लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ने की गलती नहीं दोहराई। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, पहले मैच में मैंने कैच छोड़ा था, इसलिए उस गलती को दोहराना नहीं चाहता था। हर कैच मुश्किल होता है।”

ये भी पढ़ें: ‘जब तक बेहद जरूरी ना हो प्लेइंग इलेवन में बदलाव महत्वपूर्ण नहीं’

40 साल के हो चुके ताहिर आज भी मैदान उतनी ही ऊर्जा के साथ गेंदबाजी करते है और फिर विकेट लेने के बाद उतनी ही तेजी से मैदान के चक्कर लगाते हैं। खेल को लेकर अपने समर्पण पर इस सीनियर खिलाड़ी ने कहा, “ये खेल को लेकर मेरा जुनून और सम्मान है। मैं किसी चीज को हल्के में नहीं लेता। जब भी खेलता हूं, मैं टीम के लिए योगदान देने की कोशिश करता हूं।” बता दें कि ताहिर इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं लेकिन वो टी20 फॉर्मेट खेलते रहेंगे।