×

VIDEO: नवीन उल हक को विराट कोहली ने जड़ा हैरतअंगेज छक्का, फैंस बोले- ये पहले भी देखा है..

विराट कोहली (24) राशिद खान के ओवर में उठाकर शॉट मारने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर मोहम्मद नबी को कैच दे बैठे. कोहली लगातार चौथे मैच में फेल हुए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 20, 2024 10:22 PM IST

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबलें में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे. इस मैच में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन खराब फॉर्म ने एक बार फिर उनका साथ नहीं छोड़ा. विराट कोहली अफगान कप्तान राशिद खान की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौटे. इस वर्ल्ड कप में कोहली लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लीग स्टेज में कोहली दहाई का आंकड़ा छून के लिए तरस रहे थे लेकिन क्रिकेट के जानकारों को भरोसा था कि सुपर-8 में पहुंचते ही ये आंकड़ा बदलेगा लेकिन राशिद खान ने सभी के दावों को खारिज कर दिया.

कोहली भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उनके बल्ले से एक बेहद खूबसूरत शॉट आया जिस पर उन्होंने छक्का बटोरा. कोहली का ये छक्का बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने नवीन उल हक की गेंद पर ये सिक्स मारा.

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जब विराट कोहली नए बल्लेबाज पंत के साथ पारी को संभालने में जुटे थे तो 5वां ओवर नवीन उल हक करने आए. ओवर की चौथी गेंद नवीन ने धीमी डाली जिसकी लेंथ को विराट कोहली ने बहुत ही आसानी से पढ़ा और फ्लैट बैट से जबरदस्त टाइमिंग के साथ बॉलर के सिर के ऊपर शॉट लगाते हुए बाउंड्री के पार भेज दिया. इस सिक्स को देखकर कोहली के उस ऐतिहासिक छक्के की याद आ गई जो उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ के खिलाफ मारा था.

भारत की पारी की बात करें तो टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत के बाद तीसरे ओवर में ही रोहित (08) का विकेट गंवा दिया जो फजलहक फारूकी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राशिद को कैच दे बैठे. ऋषभ पंत ने आते ही फारूकी पर चौका जड़ा जबकि कोहली ने नवीन उल हक का स्वागत सीधे छक्के के साथ किया. पंत ने नबी पर लगातार तीन चौके मारे. दूसरे चौके के दौरान हालांकि वह भाग्यशाली रहे जब नवीन ने उनका कैच टपका दिया.

TRENDING NOW

भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 47 रन बनाए. पंत हालांकि अगले ओवर में राशिद की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए. उन्होंने 11 गेंद में चार चौकों से 20 रन बनाए. कोहली (24) भी राशिद के अगले ओवर में उठाकर शॉट मारने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर नबी को कैच दे बैठे.