×

धवन के शतक, बुमराह-भुवनेश्‍वर की शानदार गेंदबाजी से 36 रन से जीता भारत

353 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया 316 रन पर ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 9, 2019 11:35 PM IST

विश्‍व कप 2019 के 14वें मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया पर 36 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी के दौरान शिखर धवन 117(109) के शतक और विराट कोहली 82(77), रोहित शर्मा 57(70) व हार्दिक पांड्या 48(27) की अहम पारियों के दम पर टीम इंडिया ने निर्धारत 50 ओवरों में 352/5 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट निकाल ऑस्‍ट्रेलिया को 316 रन पर ऑलआउट कर दिया।

ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से स्‍टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 70 गेंद पर 69 रन बनाए। इसके अलावा डेविड वार्नर 56(84), एलेक्‍स कैरी 55*(35) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली।353 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान कप्‍तान एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने ऑस्‍ट्रेलिया को अच्‍छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने साथ मिलकर 61 रन जोड़े। 14वें ओवर में दो रन चुराने के प्रयास में फिंच नॉनस्‍ट्राइकर एंड पर रनआउट हो गए। केदार जाधव ने बिना देरी करे बॉल हार्दिक की तरफ फेंकी और उन्‍होंने गिल्लियां बिखेर कर फिंच को चलता किया।

पढ़ें:- IND vs AUS: शतक लगाने वाले शिखर धवन मैच में नहीं करेंगे फील्डिंग, ये है वजह

नए बल्‍लेबाज स्‍टीवन स्मिथ ने वार्नर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए साथ मिलकर 72 रन जोड़े। ऑस्‍ट्रेलिया पर 353 जैसे बड़े लक्ष्‍य को बनाने का दबाव साफ नजर आ रहा था। 25वें ओवर में शॉट लगाने के प्रयास में वार्नर मिडविकेट की दिशा में भुवनेश्‍वर कुमार को आसान कैच दे बैठे। युजवेंद्र चहल ने उनका विकेट निकाला। वार्नर आमतौर पर तेज बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में उन्‍होंने 84 गेंद पर 56 रन की धीमी पारी खेली।

पढ़ें:- बलिदान चिन्‍ह्र विवाद के बाद पहली बार विकेटकीपिंग के लिए आए धोनी, पहने..

वार्नर के आउट होने के बाद नए बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा 42(39) और स्मिथ ने ऑस्‍ट्रेलिया की जीत की उम्‍मीदों को बनाए रखा। दोनों ने मिलकर टीम के स्‍कोर को 200 के पार पहुंचाया। 203 रन के स्‍कोर पर ख्‍वाजा विकेट के पीछे चौका लगाने के प्रयास में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। इसके बाद स्मिथ भी ज्‍यादा देर नहीं टिक पाए। भुवनेश्‍वर कुमार ने 40वें ओवर में उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दिया। ऑन फील्‍ड अंपायर ने स्मिथ को आउट नहीं दिया था। कप्‍तान विराट कोहली ने इसपर डीआरएस की मदद ली। तीसरे अंपायर ने स्मिथ को आउट करार दिया।

पढ़ें:- स्‍टीवन स्मिथ को फैन्‍स ने बुलाया चीटर तो बचाव में उतरे विराट कोहली, कहा..

TRENDING NOW

ग्‍लेन मैक्‍सवेल 14 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए तो मार्कस स्‍टोइनिस अपना खाता तक नहीं खोल पाए। सातवें नंबर पर खेलने आए विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स कैरी ने तेज गति से अर्धशतक जड़ा। नेथन कूल्‍टर नाइल 4, पैट कमिंस 8 और मिशेल स्‍टार्क तीन रन बनाकर आउट हुए।