×

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश बन सकती है विलेन

मैनचेस्‍टर में खेल के पांचों दिन बारिश होने की संभावना है, जानें मैनचेस्टर के खेल के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम ?

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 22, 2025, 04:48 PM (IST)
Edited: Jul 22, 2025, 04:48 PM (IST)

Ind vs eng 4th test Weather Update: भारत और इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर में 23 जुलाई से आमने-सामने होगी. भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी अहम है क्योंकि इस मैच में जीत ही टीम इंडिया को सीरीज में जिंदा रख सकती है. इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है. मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश विलेन बन सकती है.

द एक्‍यूवेदर चैनल के मुताबिक, मैनचेस्‍टर में खेल के पांचों दिन बारिश होने की संभावना है, इंग्लैंड में लगभग तीन महीनों से बारिश नहीं हुई है, अगर कहीं बारिश होने वाली है तो वह मैनचेस्टर ही होगा, जैसा कि हमेशा ऐसा होता है. मैच से एक दिन पहले ही बारिश ने दस्तक भी दे दी है.

टेस्ट मैच में पांचों दिन बारिश का खतरा

खेल के पहले दिन मैनचेस्‍टर में दिनभर बादल छाए रहेंगे, साथ ही साथ 15 प्रतिशत बारिश का भी अनुमान है. दूसरे दिन भी बादल छाने के साथ 15 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है. खेल के तीसरे दिन मौसम के साफ रहने की उम्मीद है और इस दिन सिर्फ आठ प्रतिशत ही बारिश का अनुमान है. चौथे दिन एक बार फिर बारिश खतरा बनेगी, चौथे दिन 18 फीसदी बारिश का अनुमान है, क्योंकि खेल के आखिरी दिन यानि पांचवें दिन सबसे ज्यादा बारिश का खतरा है. आखिरी दिन 43 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है और इस दिन काफी ओवर का खेल धुल सकता है.

तेज गेंदबाजों को होगा लाभ

मैच में बारिश की आशंका के बीच तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी के साथ मैदान में उतरेगी, इसके अलावा तीसरे गेंदबाज के रुप में प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कम्बोज को मौका दिया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर भारत की तेज गेंदबाजी के एक और विकल्प हो सकते हैं.