This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Gambhir and Gill PC: इंग्लैंड से पहले यहां होगा शुभमन गिल का 'टेस्ट', गुरु गंभीर देंगे साथ
भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल और टीम के कोच गौतम गंभीर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें वे पत्रकारों के सवाल देंगे. इस कॉन्फ्रेंस में भारत के इंग्लैंड दौरे के साथ-साथ कई सवाल-जवाब हो सकते हैं. इसमें रोहित और कोहली के संन्यास से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं. कोच और कप्तान के लिए इन सवालों के लिए तैयार रहना होगा.
Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 05, 2025, 02:28 PM (IST)
Edited: Jun 05, 2025, 02:28 PM (IST)

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार 6 जून को रवाना होगी. नए कप्तान शुभमन गिल के लिए यह पहला इम्तिहान होगा. इस दौरे पर जाने से पहले गिल और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद यह गिल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों से पहले दिसंबर 2024 में रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.
𝙀𝙉𝙂 🆚 𝙄𝙉𝘿: 𝙎𝙝𝙪𝙗-𝙠𝙖𝙖𝙢 𝙨𝙚 𝙥𝙚𝙝𝙡𝙚… 𝙚𝙠 𝙥𝙧𝙚𝙨𝙨 𝙘𝙤𝙣𝙛𝙚𝙧𝙚𝙣𝙘𝙚 𝙝𝙤 𝙟𝙖𝙖𝙮𝙚!🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2025
🗣 Don’t miss @ShubmanGill's first media address as India’s Test captain, alongside head coach @GautamGambhir!
Catch the pre-departure press conference LIVE on… pic.twitter.com/y0hIaR0KFT
भारत के मुख्य कोच गंभीर और गिल इंग्लैंड जाने से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब देंगे. पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. भारत इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 का आगाज करेगा.
साल 2024 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तब भी गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. लेकिन तब टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा उनके साथ नहीं थे. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से नहीं आ पाए थे.
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ए टीम को इंग्लैड दौरे पर भेजा हुआ है. इंडिया ए का इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा मैच 6 जून से ही शुरू हुआ है.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां होगी?
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में बीसीसीआई के हेड क्वॉर्टर में होगी. भारतीय समयानुसार यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम साढ़े सात बजे शुरू होगी.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां देख सकते हैं?
गौतम गंभीर और शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार पर होगी. वहीं टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा.
TRENDING NOW
टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
India Tour of England Full Schedule
मैच | तारीख | मैदान | समय (IST) |
इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट | 20 जून, 2025 | लीड्स | 3:30 PM |
इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट | 2 जुलाई, 2025 | बर्मिंगम | 3:30 PM |
इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट | 10 जुलाई, 2025 | लॉर्ड्स | 3:30 PM |
इंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्ट | 23 जुलाई, 2025 | मैनचेस्टर | 3:30 PM |
इंग्लैंड बनाम भारत, पांचवा टेस्ट | 31 जुलाई, 2025 | द ओवल | 3:30 PM |