Advertisement

भारत को उलटफेर का शिकार बनाकर जीत से करेंगे अंत: धनंजय डिसिल्वा

टीम इंडिया को 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ लीग स्‍टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलना है।

भारत को उलटफेर का शिकार बनाकर जीत से करेंगे अंत: धनंजय डिसिल्वा
Updated: July 2, 2019 12:32 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

श्रीलंका विश्व कप से लगभग बाहर हो चुका है लेकिन टीम के ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा का मानना है कि वे शनिवार को भारत को उलटफेर का शिकार बनाकर जीत से अपने अभियान का अंत कर सकते हैं।

श्रीलंका का विश्व कप में उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन जारी रहा। उसने सोमवार को वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया। इसी मैदान पर चार दिन पहले उसे दक्षिण अफ्रीका से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

यह उसकी टूर्नामेंट में तीसरी जीत है लेकिन इससे पहले ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो गयी थी। श्रीलंका ने हालांकि इस बीच इंग्लैंड के समीकरण बिगाड़े और डिसिल्वा का मानना है कि उनकी टीम हैंडिग्ले में विराट कोहली की टीम को भी हरा सकती है।

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पिछले आठ वनडे में से केवल एक में जीत दर्ज की है लेकिन 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्राॅफी के ओवल में खेले गये मैच में उसने सात विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने हालांकि 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को पराजित किया था।

डिसिल्वा ने कहा कि उनकी टीम के पास खिताब के प्रबल दावेदार भारत के खिलाफ गंवाने के लिये कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अन्य आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और हमने अभी वेस्टइंडीज को हराया है। अगर हम इस आत्मविश्वास के साथ अगले मैच में उतरते हैं तो भारत को फिर से हरा सकते हैं।’’

डिसिल्वा ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक मैच जीतने के लिये अपनी तरफ से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगर हम भारत को हरा देंगे तो पांचवें स्थान पर रह सकते हैं। ’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement