ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर और विशाखापत्तनम टी20 मैचों की तारीख में फेरबदल

बैंगलोर में 24 फरवरी को ‘एयरो इंडिया शो’ का आयोजन होना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

By Cricket Country Staff Last Published on - February 2, 2019 10:39 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने भारत दौरे की शुरूआत 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में टी20 मैच से करेगी जो पहले बैंगलोर में खेला जाना था।

पढ़ें: वाइजैग शिफ्ट हो जाए भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20: KSCA

Powered By 

बैंगलोर अब 27 फरवरी को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा जो पहले विशाखापत्तनम में खेला जाना था।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने सुरक्षा कारणों से 24 फरवरी को सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी। उन्होंने बीसीसीआई से तारीख बदलने की गुजारिश की थी जिसे प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य विनोद राय और डायना इडुल्जी ने मान लिया।

पढ़ें: डेरेन ब्रावो के अर्धशतक से वेस्‍टइंडीज को 119 रन की बढ़त

बैंगलोर में 24 फरवरी को ‘एयरो इंडिया शो’ का आयोजन होना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की वजह से पुलिस अधिकारियों ने केएससीए को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई।

केएससीए ने बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को इसके बारे में लिखा जिसे उन्होंने सीओए के पास भेज दिया।

सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘यह एक वास्तविक कारण है जिससे केएससीए उक्त तिथि (24 फरवरी) को मैच आयोजित नहीं कर सकता था। कार्यवाहक सचिव ने मुझे विशाखापत्तनम टी20 अंतराष्ट्रीय के साथ तारीखों की अदला-बदली के लिए अनुरोध भेजा था जिसे मैंने स्वीकृति दे दी है।’

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन सप्ताह के दौरे पर दो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेलेगी। एकदिवसीय मैच हैदराबाद (दो मार्च), नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और नई दिल्ली (13 मार्च) में होंगे।

(इनपुट-भाषा)