×

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने जेएससीए स्टेडियम का किया निरीक्षण

इस मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 1, 2019 9:36 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और बीसीसीआई के 5 सदस्यीय दल ने शुक्रवार को धुर्वा स्थित झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया।

पढ़ें: 20 साल के विल पुकोवस्की आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से हुए रिलीज

इस दल में सीए के तीन और बीसीसीआई के दो सदस्य मौजूद थे। इस मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।

पढ़ें: बर्न्स- ट्रेविस हेड की रिकॉर्ड साझेदारी, 70 साल बाद हुआ ये कारनामा

जेएससीए के बयान के अनुसार इस दल ने ड्रेसिंग रूम, डाइनिंग एरिया, पिच, मैदान, गैलरी, मीडिया सेंटर, नेट प्रैक्टिस की जगह और इनडोर क्रिकेट सुविधा का निरीक्षण किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक स्टेडियम के निरीक्षण के बाद जेएससीए ने दल को स्टेडियम के संचालन, सुरक्षा, आतिथ्य और लॉजिस्टिक के अलावा सभी संबंधित पहलुओं से अवगत कराया। टीम व्यवस्थाओं से प्रसन्न दिखी।

सीए टीम का प्रतिनिधित्व प्रैक्टिस बर्थोल्ड (टीम ऑपरेशन मैनेजर), सीन कैरोल (सुरक्षा प्रमुख) और ब्रेंडन ड्रयू (ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्रतिनिधि) ने किया जबकि दल में बीसीसीआई की ओर से मयंक पारिख (बीसीसीआई लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और गिरीश डोंगरे (ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बीसीसीआई के संपर्क अधिकारी) शामिल थे।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)