×

20 साल के विल पुकोवस्की आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से हुए रिलीज

20 वर्षीय पुकोवस्की मस्तिष्कघात से पीड़ित रह चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 1, 2019 9:05 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।

पढ़ें: क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए दूर हुआ ऑस्‍ट्रेलिया का 20 साल का क्रिकेटर

पुकोवस्की अब मेलबर्न लौटेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। पुकोवस्की को श्रीलंका के साथ कैनबरा में जारी दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके साथ कुछ सेहत से जुड़ी समस्याएं थीं, इसलिए टीम प्रबंधन ने अब उन्हें वापस घर भेजने का फैसला किया है।

पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI का ऐलान

20 वर्षीय पुकोवस्की मस्तिष्कघात से पीड़ित रह चुके हैं। फरवरी 2017 में प्रथम श्रेणी के पदार्पण मैच के दौरान एक गेंद पुकोवस्की के सिर पर लगी थी। इसके बाद वनडे कप में भी उन्हें इस तरह की एक चोट का सामना करना पड़ा था।

TRENDING NOW

मार्च 2018 में भी सीन एबोट की गेंद उनके सिर पर लगी थी जिसके बाद मेडिकल स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर लेकर गए थे। 20 साल के पुकोवस्‍की ने पिछले वर्ष अक्‍टूबर में शेफील्‍ड शील्‍ड में वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 243 रन शानदार पारी खेली थी।