×

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 31, 2019 11:14 AM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। बोर्ड ने पहले टेस्ट के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ जाने का फैसला किया है। पहला टेस्ट जीतकर दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने लिया शानदार 5-विकेट हॉल, बनाए बड़े कीर्तिमान

ऑस्ट्रेलिया एक फरवरी से कैनबैरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में हाल ही में स्क्वाड में शामिल हुए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए कप्तान टिम पेन ने कहा कि युवा  विल पुकोवस्की और तेज गेंदबाज पीटर सिडल कैनबैरा टेस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं। पेन ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि लेग स्पिन ऑलराउंडर मार्नस लबुशाने को गाबा के मुकाबले बल्लेबाजों की ज्यादा मददगार कैनबैरा कि पिच पर कुछ ओवर कराने पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने जीता हैमिल्टन वनडे, टला क्लीन स्वीप का खतरा

कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि वो विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ रहना चाहते हैं। लैंगर ने कहा, “मेरा मानना है कि जीतने वाली प्लेइंग XI के साथ रहना हमेशा अच्छा होता है।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मार्कस हैरिस, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशाने, ट्रैविस हेड, कुर्टिस पैटरसन, टिम पेन (विकेटकीपर कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, नाथन लियोन।