×

एंटीगुआ टेस्‍ट: डेरेन ब्रावो के अर्धशतक से वेस्‍टइंडीज को 119 रन की बढ़त

वेस्‍टइंडीज ने पहली पारी में 306 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 02, 2019, 09:29 PM (IST)
Edited: Feb 02, 2019, 09:29 PM (IST)

वेस्‍टइंडीज ने एंटीगुआ में जारी सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 306 रन बनाकर इंग्‍लैंड पर 119 रन की बढ़त बना ली है।

पढ़ें: मां का देहांत होने के बावजूद इंग्‍लैंड के खिलाफ अल्‍जारी जोसफ ने खेलने का किया फैसला

मेजबान वेस्‍टइंडीज की ओर से डेरेन ब्रावो ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर क्रेग ब्रेथवेट ने 49 और जॉन कैम्‍पबेल ने 47 रन का योगदान दिया।

शाई होप 44 रन बनाकर आउट हुए वहीं शेन डोरिच ने 31 रन बनाए। शिमरोन हेटमेयर 21 जबकि कप्‍तान जेसन होल्‍डर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेहमान इंग्‍लैंड की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज और स्पिनर मोइन अली ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि जेम्‍स एंडरसन और बेन स्‍टोक्‍स के खाते में दो-दो विकेट गए।

पढ़ें:  फाफ डु प्‍लेसिस की जगह दो टी20 में मिलर होंगे द. अफ्रीकी टीम के कप्‍तान

इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वेस्‍टइंडीज ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 6 विकेट पर 272 रन से की। दूसरे दिन डेरेन ब्रावो 33 और कप्‍तान होल्‍डर 19 रन पर नाबाद लौटे थे।

विंडीज का सातवां विकेट होल्‍डर के रूप में गिरा। होल्‍डर को जेम्‍स एंडरसन ने जॉनी बेयरस्‍टो के हाथों कैच कराया। अपनी छोटी लेकिन उपयोगी पारी में होल्‍डर ने 82 गेंदों पर एक चौका लगाया।

TRENDING NOW

मेजबान टीम का अंतिम विकेट डेरेन ब्रावो के रूप में गिरा। ब्रावो ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 216 गेंदों पर दो चौके और एक छक्‍का लगाया।