×

डेरेन ब्रावो की वेस्‍टइंडीज की टेस्‍ट टीम में 2 साल बाद हुई वापसी

मेजबान वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 23 जनवरी से ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 16, 2019, 08:46 AM (IST)
Edited: Jan 16, 2019, 08:53 AM (IST)

इंग्‍लैंड के खिलाफ अगले सप्‍ताह से शुरू हो रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के लिए वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम मेें अनुभवी बल्‍लेबाज डेरेन ब्रावो और युवा तेज गेंदबाज अल्‍जारी जोसेफ की 14 सदस्‍यीय टीम में वापसी  हुई है।

पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश 14 रन पर ऑलआउट, हिमाचल को मिली 10 विकेट से जीत

सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 23 जनवरी से ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। ब्रावो ने अपना अंतिम टेस्‍ट मैच 2016 में यूएई में खेला था। विंडीज टीम में अनकैप्‍ड बल्‍लेबाज जॉन कैम्‍बेल और शामराह ब्रूक्‍स को  पहली बार जगह दी गई है।

पढ़ें: हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर जांच शुरू, BCCI सीईओ ने बात की

49 टेस्‍ट मैच खेल चुके ब्रावो वेस्‍टइंडीज के मध्‍यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। ब्रावो के नाम कुल 3,400 रन दर्ज है। पिछले साल ब्रावो की वापसी वेस्‍टइंडीज की लिमिटेड ओवर की टीम में हुई थी।

वेस्‍टइंडीज की टीम की हालत इस समय ठीक नहीं है। उसने पिछले साल बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी लेकिन भारत और बांग्‍लादेश में उसे सीरीज गंवाने पर मजबूर होना पड़ा था।

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट चयनकर्ता चयेरमैन कर्टनी ब्राउन ने कहा, ‘ पिछले साल बांग्‍लादेश में मुश्किल टेस्‍ट सीरीज के बाद हमें टीम को नए सिरे से चुने जाने की आवश्‍यकता महसूस हुई। इंग्‍लैंड के खिलाफ भी आगामी सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। घरेलू सरजमीं पर हमेशा से विंडीज टीम अच्‍छा करती रही है।’

जोसफ ने अपना अंतिम टेस्‍ट मैच पिछले साल अगस्‍त में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि बाद में चोट के कारण उन्‍हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

वेस्‍टइंडीज की 14 सदस्‍यीय टीम इस प्रकार है:

TRENDING NOW

जेसन होल्‍डर (कप्‍तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शमाराह ब्रूक्‍स, जॉन कैम्‍बेल, रोस्‍टन चेस, शेन डोरिच, शैनन गैब्रिएल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, अल्‍जारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन और ओशाने थॉमस।