×

ढाका T20: बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी ब्रेथवेट की टीम

तीन मैचों की सीरीज में वेस्‍टइंडीज की टीम 1-0 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 19, 2018 7:11 PM IST

पहले टी-20 में जीत से उत्‍साहित मेजबान वेस्‍टइंडीज की टीम कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई में बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में गुरुवार को सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ये मुकाबला शेर ए बांग्‍ला नेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्‍टइंडीज 1-0 से आगे है। विंडीज ने सिल्‍हट में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान बांग्‍लादेश को 8 विकेट से हराया था।
पहले टी-20 मैच में विंडीज के बल्‍लेबाज शाई होप ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

पढ़ें: विश्‍वास नहीं हो रहा कि मैं IPL 2019 का हिस्‍सा नहीं हूं: मनोज तिवारी

दूसरी ओर बांग्‍लादेश की ओर से कप्‍तान शाकिब अल हसन एकमात्र ऐसे बल्‍लेबाज रहे जिन्‍होंने अर्धशतकीय पारी खेली। शाकिब ने 43 गेंदों पर 61 रन बनाए। ओपनर तमीम इकबाल और लिटन दास टीम को अच्‍छी शुरुआत दिलाने में असफल रहे।

स्पिनर्स की मददगार रही है ये पिच

शेर ए बांग्‍ला नेशनल स्‍टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के मददगार रही है। यहां पहले बॉलिंग करने वाली टीम 37 मैचों में से 20 बार जीती है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी। शाम के समय ओस भी अहम भूमिका निभा सकती है।

मेहदी हसन की जगह नजमुल इस्‍लाम को मिल सकता है मौका

बांग्‍लादेश की टीम अपने प्‍लेइंग इलेवन में स्पिनर मेहदी हसन को ड्रॉप कर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नजमुल इस्‍लाम को शामिल कर सकती है। बल्‍लेबाजी में उसके टॉप आर्डर के बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदारी लेनी होगी।

विंडीज की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

मेहमान वेस्‍टइंडीज की टीम दूसरे टी-20 के लिए अपने प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी इसकी संभावना कम है। सीरीज के पहले टी-20 में कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था।

पढ़ें: कश्‍मीर के 17 साल के रसिक डार को मिलेगा IPL खेलने का मौका !

आईपीलए 2019 की नीलामी में ब्रेथवेट को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। शाई होप भी अपना धमाकेदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे। निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमेयर भी इस फॉर्मेट में बेहतरीन बल्‍लेबाज हैं।

वेस्‍टइंडीज की संभावति प्‍लेइंग इलेवन :

कार्लोस ब्रेथवेट (कप्‍तान), इविन लुइस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, डेरेन ब्रावो, रोवमैन पॉवेल, फाबियन एलेन, शेल्‍डन कोट्रेल, फाबियन एलेन, कीमो पॉवेल, ओशेन थॉमस।

बांग्‍लादेश की संभावित प्‍लेइंग इलेवन टीम:

TRENDING NOW

शाकिब अल हसन (कप्‍तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्‍य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्‍लाह, अरिफुल हक, मोहम्‍मद सैफुद्दीन, नजमुल इस्‍लाम, अबू हैदर, मुस्‍ताफिजुर रहमान।