×

बिना 'खास तैयारी' के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उतरेगी टीम इंडिया, अचानक लिया गया बड़ा फैसला

22 नवंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच. ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर जाने वाली भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह भी दांव पर लगी है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 01, 2024, 02:40 PM (IST)
Edited: Nov 01, 2024, 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच से पहले भारत ए के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलना था, मगर भारतीय टीम ने आगामी आस्ट्रेलिया दौरे से पहले ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय मैच रद्द कर दिया है क्योंकि टीम प्रबंधन अतिरिक्त नेट अभ्यास पर फोकस करना चाहता है. टीम इंडिया बिना ‘खास तैयारी’ के मैदान पर उतरने वाली है.

भारतीय टीम 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारत ए टीम से अभ्यास मैच खेलने वाली थी . भारत ए टीम फिलहाल अनधिकृत टेस्ट सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया में है, पीटीआई को पता चला है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ी नेट पर अधिक समय बिताना चाहते हैं.

पिच पर ज्यादा समय बिताना चाहते हैं बल्लेबाज

रोहित शर्मा की टीम न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएगी. ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर जाने वाली भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह भी दांव पर लगी है. समझा जाता है कि वाका की पिच पर्थ स्टेडियम की पिच की तरह है, लिहाजा शीर्षक्रम के बल्लेबाज पिच पर अधिक समय बिताना चाहेंगे. ऐसे में टीम के भीतर आपस में मैच से बात नहीं बनेगी क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो उसे जल्दी दोबारा पिच पर उतरने का समय नहीं मिलेगा.

TRENDING NOW

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर अभ्यास मैच खेले थे, वहीं साउथ अफ्रीका में पिछले साल सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले जोहानिसबर्ग में टीम के आपस में मैच हुए थे.