×

ENG vs IND: ... 'फिर शार्दुल का कोई मतलब नहीं', इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने कुलदीप को टीम में रखने की दी सलाह

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि भारत को दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा शार्दुल बहुत कम गेंदबाजी कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखने का कोई मतलब नहीं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 25, 2025, 12:40 PM (IST)
Edited: Jun 25, 2025, 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली: लीड्स टेस्ट में भारत की गेंदबाजी की कमजोरियां खुलकर सामने आईं. टीम दूसरी पारी में इंग्लैंड के 10 विकेट हासिल नहीं कर पाई. और नतीजा यह रहा कि मेजबान टीम ने 371 रन के बड़े लक्ष्य को भी पांच विकेट बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि सीरीज के दूसरे मैच में भारत को अपने प्लेइंग इलेवन में किस तरह का बदलाव करना चाहिए. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारत को सलाह दी है कि वह अपनी टीम में एक और फिरकी गेंदबाज को शामिल करे.

पनेसर का मानना है कि बर्मिंगम में होने वाले सीरीज के दूसरे मैच में मीडियम पेसर शार्दुल ठाकुर की जगह बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए. पनेसर का मानना है कि बर्मिंगम में यह स्पिनर अहम भूमिका निभा सकता है.

भारतीय गेंदबाज लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 371 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए जिसके बाद मेहमान टीम के आक्रमण को लेकर सवाल उठने लग गए हैं.

पनेसर ने कहा, ‘एजबेस्टन में भारत रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में बरकरार रख सकता है और कुलदीप यादव को एक्स फैक्टर के रूप में टीम में शामिल कर सकता है. एजबेस्टन का विकेट थोड़ा टर्न लेता है. इसलिए आपके पास वह एक्स फैक्टर है, जो मुझे लगता है कि बेहतर विकल्प होगा. उसमें कुछ खास बात है.’

उन्होंने कहा, ‘कुलदीप को टर्निंग ट्रैक की जरूरत नहीं है. हमने आईपीएल के दौरान देखा कि वह विकेट से खास टर्न नहीं मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है.’

पनेसर ने कहा, ‘अगर शार्दुल ठाकुर केवल छह से आठ ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और पूरे दिन में 15 ओवर भी नहीं कर पाएंगे तो उन्हें टीम में रखने का कोई मतलब नहीं है.’

जब पनेसर से पूछा गया कि क्या भारत को जडेजा की जगह कुलदीप को चुनना चाहिए तो उन्होंने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप को टीम में रखने की जरूरत है क्योंकि उनमें एक्स फैक्टर ज्यादा है. उनमें कुछ खास बात है. अगर आपको टीम में एक ही स्पिनर रखना है तो फिर जडेजा की जगह कुलदीप को अंतिम एकादश में रखना चाहिए.’