×

आपके पास दुनिया की बेस्ट कार, लेकिन वह गैराज में खड़ी है- ब्रेट ली ने उमरान मलिक को टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत की

T20 World Cup: ब्रेट ली ने कहा कि आपके पास एक ऐसा तेज गेंदबाज है जिसके पास रफ्तार है. यह कुछ ऐसा ही है जैसे आपके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कार है लेकिन आपने उसे गैराज में खड़ा किया हुआ है. ऐसे में उस कार के होने का क्या फायदा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Oct 12, 2022, 09:01 AM (IST)
Edited: Oct 12, 2022, 09:27 AM (IST)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने जिन 15 सदस्यों के नाम का ऐलान किया है उन पर अब भी चर्चा हो रही है. टीम के लिए टूर्नमेंट शुरू होने से पहले ही दो बड़ी चिंताएं रविंद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह का बाहर होना है. इतना ही नहीं टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ियों में से एक दीपक चाहर भी चोटिल हो गए हैं. लगातार बढ़ती समस्याओं के बीच भारत के पास अब ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं. बुमराह की जगह कौन लेगा इसके लिए भारत के पास अब मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज या फिर तेज गेंदबाज उमरान मलिक का विकल्प बचा है.

उम्मीद है कि शमी इस रेस में बाजी मार जाएंगे. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक नेट बोलर्स के तौर पर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. उमरान मलिक ने जून में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था हालांकि उस समय कहा गया था कि उनके पास रफ्तार तो है लेकिन उन्हें अभी तराशे जाने की जरूरत है. सिराज ने हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि अगर दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उमरान मलिक को अपनी पसंद बताया है. ली का मानना है कि 22 साल के उमरान को भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया यह रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की

ली ने कहा, ‘उमरान मलिक 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. मेरे कहने का मतलब है कि आपके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कार है और आपने उसे गैराज में छोड़ा हुआ है, ऐसे में कार के होने का तुक क्या है? उमरान मलिक को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना चाहिए था.’

खलीज टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हां, वह युवा है, वह रॉ है, लेकिन वह 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, तो उसे टीम में लेकर आओ. उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर जाओ जहां गेंद तेज आती है. कोई गेंदबाज अगर 140 किलोमटीर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है और कोई 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से, तो इसमें फर्क होता है.’

इसे भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद पंजाबी गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो

ली ने आगे कहा, ‘सच यह है कि जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट लगी है. यह भारत की उम्मीदों के लिए बहुत बड़ा झटका है. मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती. यह एक बहुत अच्छी टीम है लेकिन एक मजबूत भारतीय टीम वह है जिसमें जसप्रीत बुमराह शामिल हों. अब भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ेगा.’

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

TRENDING NOW

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.