U-19 Asia Cup: सुशांत मिश्रा के 5 विकेट हॉल से भारत की AFG पर 3 विकेट से जीत

भारतीय टीम पहले ही अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 9, 2019 4:47 PM IST

अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में सोमवार को भारत ने अफगानिस्‍तान पर तीन विकेट से करीबी जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान की टीम सुशांत मिश्रा के पांच विकेट हॉल और अथर्व अंकोलेकर के चार विकेट के कारण महज 124 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

पढ़ें:- टेस्‍ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने मजूमदार को बनाया अपना बल्‍लेबाजी कोच

Powered By 

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत की हालत भी पतली हो गई। हालांकि अर्जुन आजाद 21, सलील अरोड़ा 19 और शाश्वत रावत की छोटी पारियों के दम पर भारत ने 39वें ओवर में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारतीय टीम पहले ही अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की तरफ से अर्जुन अजाद ने 21, करण लाल ने नाबाद 13 और पूर्णाक त्यागी ने 11 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने चार, शफीक उल्लाह गफारी ने दो और जमशीद खान ने एक विकेट लिया।

पढ़ें:- कप्‍तानी छोड़ने के सवाल पर जो रूट ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैंने…

इससे पहले, अफगानिस्तान की टीम 40.1 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए आबिद उल्लाह तानीवाल ने सर्वाधिक 39, जबकि कप्तान फरहान जखील ने 29 और शेदिक उल्लाह अतल ने 25 रन बनाए।