×

टेस्‍ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने मजूमदार को बनाया अपना बल्‍लेबाजी कोच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज दो अक्‍टूबर से खेली जानी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 9, 2019 4:00 PM IST

मुंबई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

प्रथम श्रेणी मैचों में 44 साल के इस पूर्व खिलाड़ी के नाम 48.13 की औसत से 11,167 रन है। उन्हें हालांकि भारत के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिला।

पढ़ें:- कप्‍तानी छोड़ने के सवाल पर जो रूट ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैंने…

मजूमदार ने भी अपनी नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ इसके लिए पिछले सप्ताह मुझसे संपर्क किया गया था और मैंने चुनौती स्वीकार कर ली है। अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ना बडे सम्मान की बात है।’’

उन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई के अलावा असम का भी प्रतिनिधित्व किया है। लिस्ट ए क्रिकेट में 3,286 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान राॅयल्स का बल्लेबाजी कोच भी रह चुका है।

मजूमदार के लिए यह काफी मुश्किल चुनौती होगी क्योंकि भारत के पिछले दौरे (2015) पर टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से हार गई थी।

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण ने भी कमाल का प्रदर्शन किया : रिकी पोंटिंग

TRENDING NOW

टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: पुणे (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में खेला जाएगा।