×

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण ने भी कमाल का प्रदर्शन किया : रिकी पोंटिंग

मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चार विकेट चटकाए

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 9, 2019 1:10 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रविवार को कहा कि स्टीव स्मिथ के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को भी एशेज में मिली जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए।

पढ़ें: इस एशेज को स्टीव स्मिथ की एशेज सीरीज के रूप में याद किया जाएगा

दुनिया के शीर्ष टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने मौजूदा एशेज सीरीज में अब तक 3 शतक समेत 671 रन बनाए हैं।

पोंटिंग ने स्काई स्पोटर्स से कहा, ‘हर कोई स्मिथ की बात कर रहा है लेकिन पूरी गेंदबाजी ईकाई ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।’

उन्होंने कहा, ‘मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नेथन लियोन सभी ने इंग्लैंड के आक्रमण का बराबरी से मुकाबला किया। हमारे गेंदबाजों ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी।’

पढ़ें: वेस्टइंडीज ने पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया: रिपोर्ट

TRENDING NOW

मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 185 रन से रौंदकर 5 मैचों की एशेज सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मौजूदा सीरीज में बल्लेबाजी में स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि गेंदबाजों ने इकाई केे रूप में अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है।