×

'स्मिथ कितने भी रन बना ले वो हमेशा एक धोखेबाज खिलाड़ी के रूप में जाना जाएगा'

स्‍टीव स्मिथ लगातार शानदार प्रदर्शन के बल पर फिर टेस्‍ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्‍लेबाज बन गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 8, 2019 5:34 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद टेस्‍ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत की। एशेज सीरीज के पहले मैच की दो पारियों में शतक लगाने के बाद स्मिथ ने चौथे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया। वो विराट कोहली को पछाड़ते हुए एक बार फिर टेस्‍ट क्रिकेट में नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं।

पढ़ें:- रबाडा बोले-मीडिया कुछ खिलाड़ियों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करता है, बुमराह…

हर कोई स्मिथ के खेल की तारीफ कर रहा है, लेकिन इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टीव हर्मिसन अब भी स्मिथ को एक धोखेबाज की तरह ही देखते हैं।

टाक स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान स्‍टीव हर्मिसन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप स्मिथ को माफ कर सकते हो। मैं यही बात पिछले एक साल से कहता आ रहा हूं कि स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट धोखेबाज खिलाड़ी हैं।”

“वो धोखेबाज खिलाड़ी हैं। इस बात को नहीं छुपाया जा सकता। उनके बायोडाट में ये बात हमेशा लिखी रहेगी कि उन्‍होंने खेल के दौरान चीटिंग की थी।”

पढ़ें:- भज्‍जी ने घरेलू क्रिकेट के इस स्‍टार गेंदबाज से कहा- भारतीय टेस्‍ट टीम आपको बुला रही है

मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्‍टीव स्मिथ की तुलना सर डॉन ब्रेडमैन से की जा रही है। हालांकि स्‍टीव हर्मिसन का मानना है कि इन दो बल्‍लेबाजों की तुलना नहीं की जा सकती है।

TRENDING NOW

“वो चाहे जो भी कर लें, साउथ अफ्रीका में उन्‍होंने जो भी किया वो हमेशा उस चीज के लिए जाने जाएंगे। उन्‍होंने खेल की छवि को खराब किया।”