×

कप्‍तानी छोड़ने के सवाल पर जो रूट ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैंने...

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट जीतने के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर अपना कब्‍जा बरकरार रखा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 9, 2019 3:39 PM IST

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज गंवाने के बाद भी उनका मन अपने पद से हटने का नहीं है और वह टेस्ट कप्तान के तौर पर काम करना जारी रखना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट को जीत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 का अजेय बढ़त ले एशेज सीरीज अपने पास ही रखी है।

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण ने भी कमाल का प्रदर्शन किया : रिकी पोंटिंग

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रूट के हवाले से लिखा है, “मैं निश्चित तौर पर कप्तान के तौर बने रहना चाहता हूं। मुझे टेस्ट टीम की कप्तानी करने का अच्छा मौका मिला है और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। मैं सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।”

रूट हार से निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि इस मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने जो संघर्ष दिखाया है वो भविष्य के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा।

पढ़ें: इस एशेज को स्टीव स्मिथ की एशेज सीरीज के रूप में याद किया जाएगा

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “एशेज हार को पचा पाना मुश्किल है। यह बेहद निराशाजनक है, लेकिन जब आप अपने आप को इस तरह की स्थिति में पाते हो तो अपनी टीम और खिलाड़ियों के बारे में काफी कुछ सीखते हो। मुझे लगता है कि सभी ने हिम्मत दिखाई। आखिरी दिन खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल खेला उस पर हमें गर्व होना चाहिए।”