ट्राई सीरीज: प्रियम गर्ग के शतक से भारत ने बांग्‍लादेश को 35 रन से हराया

इंग्‍लैंड में इन दिनों भारत, बांग्‍लादेश और मेजबान टीम के बीच अंडर-19 ट्राई सीरीज खेली जा रही है।

By Press Trust of India Last Published on - July 25, 2019 12:43 PM IST

कप्तान प्रियम गर्ग के 97 गेंद में लगाये गए शतक की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश अंडर 19 टीम को युवा एक दिवसीय क्रिकेट ट्राई सीरीज में 35 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पढ़ें:- टीम इंडिया की जर्सी से जल्‍द हटेगा ओप्‍पो, बायजू कंपनी आगे बढ़ाएगी करार

Powered By 

गर्ग 100 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 265 रन बनाये। गर्ग के अलावा बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 90 गेंद में 63 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

तिलक वर्मा ने 23 और प्रज्ञनेश कंपिलेश्वर ने भी 23 रन की पारी खेली । ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाये। बाद में बायें हाथ के स्पिनर शुभांग हेगड़े ने 59 रन देकर तीन और मध्यम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 16 रन देकर चार विकेट लिये। बांग्लादेश की अंडर 19 टीम 47.1 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई।

पढ़ें:- पाक ओपनर इमाम उल हक पर कई लड़कियों के साथ अफेयर का आरोप

कप्तान अकबर अली ने 56, शमीम हुसैन ने 46 और सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 44 रन बनाये। पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 टीम को पांच विकेट से हराया था। अगला मैच शनिवार को बांग्लादेश से ही खेलना है।