×

पाक ओपनर इमाम उल हक पर कई लड़कियों के साथ अफेयर का आरोप

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और चयनकर्ता इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम के सोशल मीडिया पर कई चैट वायरल हो रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 25, 2019 11:56 AM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट एक बार फिर से विवादों में घिरता दिख रहा है। विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद टीम निराशा के दौर से गुजर रही है। अब टीम के ओपनर इमाम उल हक मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। इमाम पर कई लड़कियों के साथ एक समय पर अफेयर का आरोप लगाया गया है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और चयनकर्ता इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम के सोशल मीडिया पर कई चैट वायरल हो रहे हैं। इनमें वह कई लड़कियों के साथ एक जैसे ही बातें करते नजर आए हैं। इमाम पर एक साथ कई लड़कियों के साथ अफेयर करने और उनको धोखा देने का आरोप लगाया जा रहा है।

पढ़ें:- इंजमाम उल हक बोले- मुख्य चयनकर्ता होना सबसे चुनौतीपूर्ण काम

कई समाचार वेवसाइट पर इमाम के चैट के स्कीनशॉट के हवाले से इस खबर को सामना लाया जा रहा है। हालांकि अब तक इस बात की कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं है कि यह स्कीनशॉट वाकई इमाम द्वारा किए गए चैट का है। अब तक इस मामले में ना ही किसी का बयान सामने आया है।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर में एक ट्विटर यूजर के हवाला देते हुए लिखा गया, ”तो मिस्टर इमाम उल हक एक साथ 7 से 8 लड़कियों को डेट कर रहे थे और उनमें से कई को यूज कर रहे थे। वह लगातार यह बताते रहते कि वह सिंगल हैं। कुछ लड़कियों के साथ चैट के स्कीनशॉट्स यहां हैं।”

पढ़ें:- BCCI अधिकारी ने माना, विराट-शास्‍त्री की जोड़ी टूटने से होगा भारत को नुकसान

TRENDING NOW

इमाम पाकिस्तान के लिए वनडे पारी की शुरुआत करते हैं। उन्होंने 10 टेस्ट में अब तक 3 अर्धशतकीय पारी के साथ कुल 483 रन बनाए हैं। वहीं 36 वनडे खेलने वाले इमाम के नाम 7 शतक दर्ज हैं। उन्होंने 54.58 की शानदार औसत से कुल 1692 रन बनाए हैँ।