×

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने रंगभेद टिप्पणी पर एमसीजी के दर्शकों को दी चेतावनी

फुटेज को विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम प्रबंधन को सौंपा गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 28, 2018, 02:29 PM (IST)
Edited: Dec 28, 2018, 02:50 PM (IST)

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी सीरीज के तीसरे टेस्‍ट मैच को देखने आए दर्शकों को रंगभेद की टिप्पणी के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने चेतावनी दी है।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मेलबर्न में जारी टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ रंगभेद संबंधित टिप्पणी करते देखा गया, जिसकी प्रतिक्रिया में सीए ने यह चेतावनी दी है।

पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी के लिए जान लगा देंगे पीटर हैंड्सकॉम्ब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हुआ है और ऐसे में पहले दो दिन एमसीजी के लोकप्रिय बे-13 दीर्घा में बैठे दर्शकों को भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया था। वे सभी ‘शो अस योर वीजा’ के नारे लगा रहे थे। इसकी फुटेज को सीए को सौंपा गया है।

सीए ने इसके बाद इस फुटेज को विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम प्रबंधन को सौंपा। सीए के प्रवक्ता ने कहा कि विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम का प्रबंधन दर्शकों के व्यवहार का आकलन कर रहा है। उन्होंने दर्शकों के साथ इस व्यवहार के संबंध में बातचीत भी की और उन्हें सही व्यवहार के बारे में भी समझाया।

पढ़ें: मेलबर्न में ‘छक्का’ लगा जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच एडिलेड में खेला गया था जहां भारतीय टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा टेस्‍ट पर्थ में खेला गया जहां मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने 146 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की थी।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)