×

एडिलेड की ग्रीन पिच पर भारतीय तेज गेंदबाजी पर होगा दारोमदार

गेंदबाजी आक्रमण के दम पर भारत को दबाव बनाने की फिराक में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले के लिए ग्रीन पिच तैयार किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 03, 2018, 09:45 AM (IST)
Edited: Dec 03, 2018, 09:45 AM (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बहु चर्चित टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होने जा रहा है। भारतीय टीम को इस बार जीत का दावेदार माना जा रहा है। गेंदबाजी आक्रमण के दम पर भारत को दबाव बनाने की फिराक में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले के लिए ग्रीन पिच तैयार किया है।

भारतीय टीम जब 6 दिसंबर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजर टॉस पर रहेगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली  टॉस जीतकर अपने मन मुताबिक फैसला करना चाहेंगे।

गेंदबाजों की मददगार होगी पिच

एडिलेड ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर डैमियन हॉग की माने तो पिच पर घास छोड़ी जाएगी लिहाजा यह तेज गेंदबाजों की मददगार होगी। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाज करना चाहेगा। वैसे एडिलेड की पिच पर्थ और मेलबर्न के जैसी तेज तो नहीं है लेकिन घास के होने से बल्लेबाजों के लिए मुश्किल जरूर पैदा होगी।

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमक धारदार

पिछली कुछ सीरीज में भारत और विदेश में तेज गेंदबाजों ने टीम को मजबूती दी है। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी के अनुभव के साथ जस्प्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने लगातार गेंदबाजी आक्रमण को पैनापन दिया है। इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में इंशांत शर्मा विकेट लेने के मामल में दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं मोहम्मद शमी संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर थे।

ऑस्ट्रेलिया के पास घातक गेंदबाज

TRENDING NOW

बल्लेबाजी में भले ही कंगारू टीम कमजोर माना जा रही हो लेकिन टीम की गेंदबाजी घातक है। मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, पैट कमिंस जैसे गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजो क्रम को मुश्किल में डाल सकते हैं।