This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
सिडनी टेस्ट में सिराज के पर हुई नस्लीय टिप्पणी से भड़के पूर्व दिग्गज; लक्ष्मण ने कहा- फालतू चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के चौथे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर स्टैंड्स में बैठे दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की।
Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 10, 2021, 12:45 PM (IST)
Edited: Jan 10, 2021, 12:51 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन दर्शकों के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने से पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण काफी नाराज हैं। टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने साफ कहा कि खेल में इस तरह की बेकार चीजों की कोई जगह नहीं है।
बता दें कि मैच के चौथे दिन सिराज जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो स्टैंड्स में बैठे कुछ दर्शकों ने उनपर टिप्पणियां की, जिसके बाद सिराज ने तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे को ये बात बताई। इसके बाद रहाणे स्क्वायर लेग अंपायर पॉल राइफल के पास गए और शिकायत की।
खिलाड़ी मैदान पर घेरा बनाकर खड़े हो गए और जिसके बाद मैच कुछ देर के लिए रोका गया। अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों ने मिलकर फैसला लिया और दर्शक दीर्घा में बैठे छह लोगों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
Very unfortunate to see what’s happening at SCG. There is no place for this rubbish. Never understood the need to yell abuse at players on a sporting field.. If you’re not here to watch the game and can’t be respectful, then pls don’t come and spoil the atmosphere. #AUSvIND
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 10, 2021
लक्ष्मण ने ट्वीट किया, “एससीजी में जो हुआ वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। ये फालतू चीज बर्दाश्त नहीं। मैदान पर खिलाड़ी को गाली देने का मतलब आज तक समझ नहीं आया। अगर आप यहां मैच देखने नहीं आए हैं और सम्मानजनक व्यवहार नहीं कर सकते तो कृपया माहौल खराब करने नहीं आइए।”
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 200 रन भी नहीं बना पाएगी टीम इंडिया: रिकी पॉन्टिंग
इससे पहले शनिवार को भी भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की इंटिग्रिटी यूनिट के मुखिया सीन कैरोल ने कहा है कि जिन लोगों ने बुमराह और सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
TRENDING NOW
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कैरोल के हवाले से लिखा है, “क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस खराब व्यवहार की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करती है। अगर आप नस्लीय टिप्पणी करते हैं तो आपका आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में स्वागत नहीं हैं। सीए शनिवार को एससीजी पर हुए मामले में आईसीसी की जांच का इंतजार कर रही है। एक बार जब वह लोग पहचान लिए जाएंगे तो सीए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।”