×

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 200 रन भी नहीं बना पाएगी टीम इंडिया: रिकी पॉन्टिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी टेस्ट के चौथे दिन भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 10, 2021 11:52 AM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पॉन्टिंग को नहीं लगता है कि भारतीय टीम सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 200 रनों का स्कोर भी बना सकेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम ने 312/6 का स्कोर बनाकर मेहमान टीम के सामने 407 रन का लक्ष्य रखा है।

मैच के दौरान 7क्रिकेट से बातचीत में पॉन्टिंग ने एक फैन के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें नहीं लगता की टीम इंडिया 200 का आंकड़ा भी पार कर पाएगी।

पूर्व दिग्गज ने कहा, “310 अभी आगे है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि भारत दूसरी पारी में 200 रन भी बना पाएगा।”

इस बातचीत के दौरान पॉन्टिंग ने ये भी कहा कि उन्हें टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनरों अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खिलाफ खेलने में हमेशा मुश्किल होती थी।

भारतीय क्रिकेटर सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में SCG स्टेडियम से निकाले गए छह फैंस

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र की समाप्ति के साथ अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रनों पर घोषित कर दी। उसे पहली पारी की तुलना में 94 रनों की लीड मिली थी। इसे मिलकर उसकी कुल बढ़त 406 रनों की हो गई। कैमरून ग्रीन (84) के आउट होने के बाद अंपायरों ने दूसरे सत्र के खेल की समाप्ति की घोषणा और इसी के साथ 39 रनों पर नाबाद लौटे कप्तान टिम पेन ने पारी भी घोषित कर दी।

TRENDING NOW

पेन 52 गेंदों पर 6 चौके लगाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से दूसरी पारी में नवदीप सैनी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।ऑस्टेलिया के लिए इस पारी में स्टीव स्मिथ ने भी 81 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशाने ने 73 रन बनाए। चार मैचो की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।