×

पेट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करना जल्दबाजी: मोइसिस हेनरिक्स

पेट कमिंस को मिचेल स्टार्क के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - March 14, 2017 11:08 AM IST

पेट कमिंस और मोइसिस हेनरिक्स © Getty Images
पेट कमिंस और मोइसिस हेनरिक्स © Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए थे। स्टार्क के स्थान पर पेट कमिंस को आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने कहा कि अभी इस गेंदबाज के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। कमिंस ने अब तक अपने करियर में सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है। लेकिन इस एक टेस्ट में कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया था और दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ियों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी। लेकिन उस टेस्ट के बाद कमिंस चोटिल हो गए थे और तब से ही वह क्रिकेट से दूर चल रहे थे। लगभग 5 साल के बाद इस 23 वर्षीय गेंदबाज को स्टार्क के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच में दबाव भारत पर होगा: नाथन लियोन

TRENDING NOW

हेनरिक्स ने कहा, ”कमिंस बेहतरीन गेंदबाद है, वह काफी प्रतिभाशाली है और अगर आप ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी खिलाड़ी को चुनना चाहेंगे, तो वह कमिंस होगा।” पुर्तगाल में जन्मे हेनरिक्स ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारत के खिलाफ साल 2013 में किया था। हेनरिक्स ने लगभग सवाल उठाते हुए कहा, ”शेफील्ड शील्ड का सिर्फ एक ही मैच खेलने के बाद भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जाना थोड़ा आश्चर्यजनक है। इसमें कोई दो राए नहीं है कि उसमें बहुत प्रतिभा है, लेकिन वह थोड़ा सनकी किस्म का गेंदबाज है।” आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा मैच 16 मार्च से रांची में खेला जाना है।