AUS-IND: सिडनी में भारतीय क्रिकेट टीम के होटल से 30 किलोमीटर दूर विमान दुर्घटना

विमान एक फ्लाइंग स्कूल का था जो इंजन में खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया

By Cricket Country Staff Last Published on - November 15, 2020 12:48 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोहली एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओलंपिक पार्क होटल में जहां क्वारंटीन हैं शनिवार को उससे लगभग 30 किलोमीटर दूर क्रोमर पार्क में खेल रहे स्थानीय क्रिकेटर और फुटबॉलर विमान दुर्घटना से परेशान हो गए।

जानें कब-कहां देख सकेंगे IND-AUS मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग व टेलीकास्ट

Powered By 

जब विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मैदान के पास आकर नीचे गिरा, तब मैदान पर क्रिकेट और फुटबाल मैच खेले जा रहे थे। विमान को नीचे अपनी तरफ आता देख खिलाड़ी घबरा कर भागने लगे।

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने क्रोमर क्रिकेट क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग रोलिंस के हवाले से लिखा, “शेड में जो खिलाड़ी थे मैं उन पर चिल्लाया। मैंने कहा भागो और उन्होंने भागना शुरू कर दिया।’

CSA में प्रशासनिक अस्थिरता से इंग्लैंड दौरा खटाई में

स्कॉट मेंनिंग के पिता और प्रेमिका शेड में थे। उन्होंने नाइन नेटवर्क से कहा, ‘मैं चिल्लाकर भागा और वह (पायलट) किसी तरह शेड के ऊपर आ गया। इससे 12 लोग बाहर आ गए।’ विमान एक फ्लाइंग स्कूल का था जो इंजन में खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में किसी जान माल की नुकसान की खबर नहीं है।

सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से टी20 मैच से होगी।