×

जानें कब-कहां देख सकेंगे IND-AUS मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग व टेलीकास्ट

भारतीय क्रिकेट टीम ने सभी खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद प्रैक्टिस शुरू की

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - November 16, 2020 4:02 PM IST

India tour of Australia, 2020-21 भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और वह मेजबान टीम के साथ मुकाबले को तैयार है.

सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी. दोनों टीमें इस दिन पहला टी20 मैच खेलेंगी. टी20 सीरीज के बाद वनडे मैचों की शुरुआत होगी. इसके बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Test Series) के तहत टेस्ट सीरीज खेलेगी. 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जो डे नाइट होगा. कोहली पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आएंगे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की मैच टाइमिंग

टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनपशिप (ICC World Test Championship) का हिस्सा है. इस समय भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है.

TRENDING NOW

टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स (Sony SIX) और DD Sports पर होगा. आप लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर देख सकते हैं.