×

CSA में प्रशासनिक अस्थिरता से इंग्लैंड दौरा खटाई में

दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से सीरीज की शुरुआत होनी है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 15, 2020 9:59 AM IST

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है लेकिन देश में क्रिकेट के संचालन के लिए गठित अंतरिम बोर्ड को मान्यता देने से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के इनकार के बाद इंग्लैंड का आगामी दौरा खटाई में पड़ गया है।

भारत के खिलाफ शॉर्ट गेंदों का सामना करने के लिए तैयार हैं स्टीव स्मिथ

गुरुवार को सीएसए सदस्यों की परिषद ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित अंतरिम बोर्ड को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। इससे खफा खेल मंत्री नाथी एमथेथवा ने अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करके क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मान्यता रद्द करने की धमकी दी।

अंतरिम बोर्ड के प्रमुख जज जाक याकूब ने मीडिया से कहा ,‘मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड बोर्ड क्या सोच रहा है लेकिन अगर शाम तक परिषद ने कोई उचित फैसला नहीं लिया जो इंग्लैंड टीम शायद दौरे पर नहीं आए।’

‘भारतीय वनडे-टी20 टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार हैं इशान किशन’

TRENDING NOW

दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से सीरीज की शुरुआत होनी है। सीरीज की शुरुआत टी20 मैच से होगी। इंग्लैंड की टीम को 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी।