×

'भारतीय वनडे-टी20 टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार हैं इशान किशन'

विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 516 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 14, 2020 2:07 PM IST

एक समय पर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे रिषभ पंत अब आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का पहला विकल्प नहीं है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय वनडे और टी20 टीम से बाहर होने के बाद पंत के सामने कई कड़े प्रतिद्वंद्वी है, जिसमें रांची के इशान किशन भी शामिल हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले किशन जल्द भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं, ऐसा कहना है पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में प्रसाद ने कहा कि किशन भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार हैं।

अगले साल CSK की कप्तानी नहीं करेंगे धोनी, बांगड़ ने कहा ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान

उन्होंने कहा, “इस छोटे पैकेट को बड़ा धमाका करते देख अच्छा लगा। उसका आईपीएल शानदार रहा। नंबर चार पर खेलते हुए और फिर सलामी बल्लेबाजी कर, उसने अपनी अनुकूलनशीलता और स्वभाव को दर्शाया।”

TRENDING NOW

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “टीम की जरूरत के हिसाब से खेल बदलने की उसकी क्षमता उसे जगह दिलाने में मदद करेगी क्योंकि वो टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20, दोनों फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प है। अगर वो बल्लेबाज के साथ कीपिंग भी अच्छी कर लेता है जैसा कि उसने आईपीएल में किया,तो वो राष्ट्रीय टीम में नया सदस्य होगा।”