×

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुरली विजय और रोहित शर्मा के मिले शिखर धवन

भारतीय टीम पर्थ से मेलबर्न पहुंच चुकी है यहां टीम से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन भी टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 20, 2018, 10:11 AM (IST)
Edited: Dec 20, 2018, 10:11 AM (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। दोनों ही टीमें बॉक्सिंग डे पर होने वाले इस मुकाबले के लिए तैयार है। यहां दोनों ही टीमों के पास सीरीज में बढ़त बनाना का मौका होगा।

दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है। पर्थ में भारत को 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही मेजबान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। भारत ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला यह मैच काफी अहम माना जा रहा है।

कप्तान विराट कोहली का बर्ताव ‘अपमानजनक’ और ‘मूर्खतापूर्ण’

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पर्थ से मेलबर्न पहुंच चुकी है। यहां टीम से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन भी टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आए।


View this post on Instagram

Just mates yo

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on


इस दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शिखर धवन उनके साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मेलबर्न में शिखर धवन का ससुराल है उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी मेलबर्न एक ब्रिटिश बंगाली हैं।

TRENDING NOW

धवन भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय और रोहित शर्म के साथ नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों मुरली विजय और केएल राहुल की फॉर्म बिल्कुल अच्छा नहीं चल रहा है। दोनों ही भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं।