99/4 के बावजूद विराट ने शास्त्री से कहा ये हमारे लिए अच्छा है, जानें क्या है वजह
भारत ने हैदराबाद वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत दर्ज की।
हैदराबाद वनडे में टीम इंडिया ने काफी संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की। टीम ने महज 99 रन के स्कोर पर ही अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पवेलियन मैं साथ मौजूद कोच रवि शास्त्री से कहा कि ‘ये काफी अच्छा है।’
पढ़ें: धोनी-जाधव की अर्धशतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 236/7 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान महेंद्र सिंह धोनी 59(72) और केदार जाधव 81(87) के बीच बनी 141 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली ने कहा, “99 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद मैं रवि (शास्त्री) भाई से बात कर रहा था। मैंने उन्हें कहा कि ये अच्छा है। हमारे लड़कों को यहां से मैच को निकालना ही होगा। उन्हें यहां से हमें रेखा के दूसरी ओर ले जाना ही होगा। जिस तरह से केदार जाधव और एमएस धोनी ने जिम्मेदारी उठाई, उसे देखकर काफी अच्छा लगा।”
पढ़ें: फिंच का फ्लॉप शो जारी, पिछले 7 वनडे में महज 1 बार बनाए 20 से ज्यादा रन
कोहली ने टीम के बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन पर बातचीत करते हुए कहा, “केदार की बल्लेबाजी के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का मिश्रण भारत के लिए मुश्किल स्थिति में काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ। विकेट से हमें ज्यादा मदद नहीं मिली। जाधव भी अब अनुभवी बल्लेबाज हो गए हैं।”