×

फिंच का फ्लॉप शो जारी, पिछले 7 वनडे में महज 1 बार बनाए 20 से ज्‍यादा रन

टेस्‍ट डेब्‍यू करने के बाद से ही एरोन फिंच सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 2, 2019 5:14 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया की वनडे (India vs Australia) टीम के कप्‍तान एरोन फिंच (Aaron Finch) की खराब फॉर्म का दौर जारी है। भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में फिंच शून्‍य पर आउट हो गए। मैच के दूसरे ही ओवर में वो जसप्रीत बुमराह के गेंद पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट हुए।

अपने वनडे करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे फिंच नौंवी बार शून्‍य पर आउट हुए हैं। एरोन फिंच पिछले सात वनडे मैचों में चार बार दो अंकों से कम रन बनाकर आउट हुए हैं। इस दौरान वो केवल एक बार 20 या इससे अधिक रन बना पाए हैं। पिछले साल नवंबर 2018 में उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 41 रन की पारी खेली थी। पिछली सात वनडे पारी में एरोन फिंच 5, 41, 11, 6, 6, 14 और 0 रन बनाकर आउट हुए हैं।

पढ़ें:- नागालैंड के खिलाफ सुबोध भाटी, हितेन दलाल चमके, सात विकेट से जीता दिल्‍ली

वनडे करियर में 11 शतक लगा चुके फिंच को पिछले साल यूएई दौरे (पाकिस्‍तान के खिलाफ) के दौरान पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम में जगह दी गई थी। फिंच टेस्‍ट क्रिकेट में सफल नहीं हो सके, जिसके बाद उन्‍हें इस फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया था। टेस्‍ट डेब्‍यू के बाद से वनडे में फिंच की औसत 11.85 की रही है। वहीं, टी20 में वो महज 7.50 की औसत से रन बना पाए हैं।

पढ़ें:  केन विलियमसन के दोहरे शतक से न्‍यूजीलैंड ने बनाई 481 रन की बढ़त

TRENDING NOW

टेस्‍ट डेब्‍यू के बाद से ही फिंच का वनडे क्रिकेट में फॉर्म भी बिगड़ता चला गया। स्‍टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगे बैन के बाद फिंच को ऑस्‍ट्रेलिया का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता रहा है। विश्‍व कप 2019 को देखते हुए फिंच की फॉर्म ऑस्‍ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। फिंच ने हाल ही में दिए बयान में कहा था कि टेस्‍ट क्रिकेट के लिए मैंने अपनी तकनीक में कुछ बदलाव किए थे। इसी के कारण वनडे में भी मेरे प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा है।